भारत जैसे महान देश के मतदाताओं की यह मजबूरी है कि उनको लोकतंत्र के महान यज्ञ लोकसभा चुनाव के लिए भ्रष्ट, बेईमान, चोर, अपराधी, हत्यारे और देश को बेचकर खा जाने वाले लोगों में से अपना जन प्रतिनिधि चुनना पड़ता है। जिस देश की संसद में बेईमान, मक्कार और अपराधी किस्म के लोग जाकर बैठते हैं, उस देश के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन लगता है कि इस गहन अंधकार में एक सूरज उदय हुआ है। इस देश को बाबा रामदेव के नाम का एक ऐसा महान व्यक्तित्व मिला है, जो आने वाले समय में देश की सत्ता और संसद में ऐसे भ्रष्ट, बेईमान और चरित्रहीन लोगों को नहीं घुसने देगा। ये बाबा रामदेव ही थे, जिन्होंने सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड की बैंक में जमा इस देश के बेईमानों के पैसे वापस लेने के मुद्दे पर देश के नेताओं को बोलने पर मजबूर किया।
बाबा रामदेव भले ही परोक्ष रूप से राजनीति में भाग नहीं ले रहे हों, लेकिन उन्होंने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के माध्यम से इस देश को और भी पतित होने से बचाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने की जरुरत है। बाबा रामदेव ने मात्र कुछ सालों में अपने पवित्र संकल्प से भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि एक आदमी अगर तय कर ले तो वह क्या नहीं कर सकता। यह बाबा रामदेव का ही चमत्कार है कि देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के करोड़ों लोग अपनी नींद छोड़कर सुबह जल्दी उठकर बाबा रामदेव को देखते हुए उनके साथ योग करते हैं। यह बाबा रामदेव का ही चमत्कार है कि सुबह-सुबह और शाम को बाग बगीचों में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, कहीं कपाल भाती तो कहीं अनुलोम विलोम करते दिखाई देते हैं।
बबा रामदेव ने लोगों की नींद ही नहीं छीन बल्कि उनको स्वस्थ होने का मूलमंत्र देने के साथ ही उनके राष्ट्रवादी विचारों और नैतिक जीवन जीने की सोच भी पैदा की है। आज जब देश के लाखों भगवाधारी साधु संत टीवी पर समय खरीदकर कथा सुनाने, चंदा इकठ्टा करके अपने आश्रम बनाने के काम में लगे हैं, ऐसे में एक बाबा रामदेव ही है जो देशके आम आदमी के, देश के अन्नदाता किसान के हित में उठ खड़े हुए हैं। बाबा रामदेव ने मात्र भाषणों से नहीं बल्कि एक अकल्पनीय सोच को करोड़ों लोगों तक पहुँचाकर यह सिध्द कर दिखाया है कि इस देश में एक सूरज का उदय हो चुका है।
बाबा रामदेव ने आसन्न लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी यह पीड़ा कई बार व्यक्त की है कि इस देश में हर पार्टी ने अपराधियों को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इसके वावजूद उन्होंने देश के करोड़ों मतदाताओं से यह अपील की है कि वे मतदान करने जरुर जाएँ और अपने अपने क्षेत्र से कम से कम बेईमान और कम से कम भ्रष्ट उम्मीदवार को अपना मत दें। हम बाबा रामदेव की यह अपील आप तक पहुँचा रहे हैं और आप सभी से आग्रह करते हैं कि उनकी यह बात आप भी अपने परिचितों, साथियों और रिश्तेदारों तक पहुँचाएँ। हो सकता है इस बार आप अपने क्षेत्र से कोई सही व्यक्ति नहीं चुन पाएँ लेकिन आपका यह प्रयास आने वाले चुनावों के लिए एक नई सुबह की शुरुआत तो कर ही देगा।
प्रस्तुत है बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम जारी अपील
हम सब राष्ट्रवादी, देशभक्त, जागरूक, देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि लोकतन्त्र की इस चुनावी महासंग्राम में अपने मत का 100 प्रतिशत प्रयोग करें। आगामी चुनाव में जाति, मत, सम्प्रदाय, धर्म आदि को भूलकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर अपने मतदान द्वारा देशभक्त, ईमानदार, चरित्रवान, पारदर्शी, पराक्रमी, मानवतावादी, अध्यात्मवादी, विनयशील व निर्व्यसनी उम्मीदवारों को जिताने के लिए आगे आएं। इन चुनावो में किसी पार्टी को नहीं अपितु ईमानदार देश भक्त प्रत्याशी को जिताएं।
इस चुनाव में उपलब्ध उम्मीदवारों में से श्रेष्ठतम उम्मीदवार को अपना मत देकर विजयी बनाएं। यदि आपने मतदान नहीं किया तो फिर से कुछ अपराधी किस्म के लोग सत्ताओं में बैठेंगे व देश में शासन के नाम पर शोषण करेंगे, जिससे देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबी, बेराजगारी व शोषण बढे़गा तथा हमारा देश भारत कमजोर होगा।
तो आईए! भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रहित में स्वयं 100 प्रतिशत मतदान करने एवं दूसरों को भी 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें।
आओ करें मतदान की चोट! और मिटाएँ लोकतन्त्र की खोट!!
मतदान जनता की शक्ति है! एक सच्ची राष्ट्र भक्ति है!!
मतदान करो, मतदान करो! जरा देश का ध्यान करो!!
वोटिंग करने जाना है! ईमानदार को जिताना है!!
आओ मिलकर करें मतदान! बचाएं भारत का स्वाभिमान!!
मतदान करने जाना है, भ्रष्टाचार मिटाना है! लोकतन्त्र को बचाना है!!
मतदान करने जाएंगे! भारत का वैभव बचाएंगे!!
करें शत-प्रतिशत मतदान! बचाएं भारत का स्वाभिमान!!
वोट डालने निकलें बाहर! शहीदों के सपने हों साकार!!
मतदान करो, मतदान करो! भारत माँ का सम्मान करो!!
देश भक्त की क्या पहचान! अंगुली पर मतदान का निशान!!
शहीदों का सम्मान करें! सौ प्रतिशत मतदान करें!!
आतंकवाद व भ्रष्टाचार मिटाना है! मतदान के लिए जाना है!!
देश की अस्मिता को बचाना है! ईमानदार को जिताना है!!
डर-डर के अब नहीं रहेंगे, देश भक्त को वोट करेंगे।
भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नई आजादी लाएंगे।
जाति-वाद को खत्म करेंगे, देश-भक्त को वोट करेंगे।
भ्रष्टाचार को मिटाना है, चरित्रवान को जिताना है।
भ्रष्टाचार मिटाना है, ईमानदार को जिताना है।
ईमानदार को जिताना है, स्विस बैंको से पैसा लाना है।
निवेदकः
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट
पतंजलि योग समिति
महिला पतंजलि योग समिति
हम 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हैं। हम 100 प्रतिशत मतदान करके देशभक्त, पराक्रमी व पवित्र चरित्र वाले लोगों को सत्ताओं के शीर्ष पर बैठाएंगे और देश से भ्रष्टाचार को समाप्त कर गरीबी, भूख बेरोजगारी,अन्याय, शोषण व अपराध को मिटाएंगे और एक शक्तिशाली भारत बनाएंगे।
हम राजनीति नहीं करेंगे, परन्तु साथ ही भ्रष्ट, बेईमान व अपराधी, कायर, कमजोर, बुजदिल लोगों को सत्ताओं में नहीं आने देंगे। क्योंकि देशभक्त, ईमानदार लोगों के द्वारा मतदान न करने के कारण ही भ्रष्ट व बेईमान लोगों के हाथ में देश की सत्ता चली जाती है और आपके व हमारे खून-पसीने की कमाई से प्राप्त लगभग दस लाख करोड़ रुपए से अधिक धन कुछ-भ्रष्ट लोग लूट लेते हैं एवं देश कमजोर हो जाता है और देश का विकास रुक जाता है।
हम शून्य तकनीक से बनी विदेशी वस्तुओं का अपने दैनिक जीवन में 100 प्रतिशत बहिष्कार करेंगे। हम देश का आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे और देश का पैसा विदेशी कम्पनियों को देकर देश को कमजोर नहीं बनाएंगे।
हम अपने जीवन में 100 प्रतिशत राष्ट्रवादी चिन्तन को अपना कर राष्ट्रीय-चरित्र को ऊँचा उठाएंगे। हम देश में जाति, प्रान्त,, मजहबों के नाम से घृणा नहीं फैलाएंगे और न ही फैलाने देंगे।
जब भ्रष्ट लोग एक हो सकते हैं, तो हम श्रेष्ठ लोगों को विभाजित नहीं होने देंगे। हम देशभक्त ईमानदार लोगों को 100 प्रतिशत संगठित करेंगे। अब हमें भ्रष्ट, बेईमान व अपराधी चरित्र के लोग अपमानित नहीं कर पाएंगे।
हम सम्पूर्ण भारत को 100 प्रतिशत योगमय बनाएंगे। हम देश के छः लाख अड़तीस हजार तीन सौ पैंसठ गाँवों तक योग के संदेश को लेकर जाएंगे और 110 करोड़ देशवासियों का योग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन स्वस्थ चिन्तन बनाकर उनके जीवन में पूर्ण पवित्रता लाएंगे और योग धर्म से जन-जन का स्वधर्म व राष्ट्रधर्म जगाकर उसको स्वकर्म में लगाएंगे और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाएंगे।
बाबा रामदेव भले ही परोक्ष रूप से राजनीति में भाग नहीं ले रहे हों, लेकिन उन्होंने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के माध्यम से इस देश को और भी पतित होने से बचाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने की जरुरत है। बाबा रामदेव ने मात्र कुछ सालों में अपने पवित्र संकल्प से भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि एक आदमी अगर तय कर ले तो वह क्या नहीं कर सकता। यह बाबा रामदेव का ही चमत्कार है कि देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के करोड़ों लोग अपनी नींद छोड़कर सुबह जल्दी उठकर बाबा रामदेव को देखते हुए उनके साथ योग करते हैं। यह बाबा रामदेव का ही चमत्कार है कि सुबह-सुबह और शाम को बाग बगीचों में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, कहीं कपाल भाती तो कहीं अनुलोम विलोम करते दिखाई देते हैं।
बबा रामदेव ने लोगों की नींद ही नहीं छीन बल्कि उनको स्वस्थ होने का मूलमंत्र देने के साथ ही उनके राष्ट्रवादी विचारों और नैतिक जीवन जीने की सोच भी पैदा की है। आज जब देश के लाखों भगवाधारी साधु संत टीवी पर समय खरीदकर कथा सुनाने, चंदा इकठ्टा करके अपने आश्रम बनाने के काम में लगे हैं, ऐसे में एक बाबा रामदेव ही है जो देशके आम आदमी के, देश के अन्नदाता किसान के हित में उठ खड़े हुए हैं। बाबा रामदेव ने मात्र भाषणों से नहीं बल्कि एक अकल्पनीय सोच को करोड़ों लोगों तक पहुँचाकर यह सिध्द कर दिखाया है कि इस देश में एक सूरज का उदय हो चुका है।
बाबा रामदेव ने आसन्न लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी यह पीड़ा कई बार व्यक्त की है कि इस देश में हर पार्टी ने अपराधियों को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इसके वावजूद उन्होंने देश के करोड़ों मतदाताओं से यह अपील की है कि वे मतदान करने जरुर जाएँ और अपने अपने क्षेत्र से कम से कम बेईमान और कम से कम भ्रष्ट उम्मीदवार को अपना मत दें। हम बाबा रामदेव की यह अपील आप तक पहुँचा रहे हैं और आप सभी से आग्रह करते हैं कि उनकी यह बात आप भी अपने परिचितों, साथियों और रिश्तेदारों तक पहुँचाएँ। हो सकता है इस बार आप अपने क्षेत्र से कोई सही व्यक्ति नहीं चुन पाएँ लेकिन आपका यह प्रयास आने वाले चुनावों के लिए एक नई सुबह की शुरुआत तो कर ही देगा।
प्रस्तुत है बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम जारी अपील
हम सब राष्ट्रवादी, देशभक्त, जागरूक, देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि लोकतन्त्र की इस चुनावी महासंग्राम में अपने मत का 100 प्रतिशत प्रयोग करें। आगामी चुनाव में जाति, मत, सम्प्रदाय, धर्म आदि को भूलकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर अपने मतदान द्वारा देशभक्त, ईमानदार, चरित्रवान, पारदर्शी, पराक्रमी, मानवतावादी, अध्यात्मवादी, विनयशील व निर्व्यसनी उम्मीदवारों को जिताने के लिए आगे आएं। इन चुनावो में किसी पार्टी को नहीं अपितु ईमानदार देश भक्त प्रत्याशी को जिताएं।
इस चुनाव में उपलब्ध उम्मीदवारों में से श्रेष्ठतम उम्मीदवार को अपना मत देकर विजयी बनाएं। यदि आपने मतदान नहीं किया तो फिर से कुछ अपराधी किस्म के लोग सत्ताओं में बैठेंगे व देश में शासन के नाम पर शोषण करेंगे, जिससे देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबी, बेराजगारी व शोषण बढे़गा तथा हमारा देश भारत कमजोर होगा।
तो आईए! भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रहित में स्वयं 100 प्रतिशत मतदान करने एवं दूसरों को भी 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें।
आओ करें मतदान की चोट! और मिटाएँ लोकतन्त्र की खोट!!
मतदान जनता की शक्ति है! एक सच्ची राष्ट्र भक्ति है!!
मतदान करो, मतदान करो! जरा देश का ध्यान करो!!
वोटिंग करने जाना है! ईमानदार को जिताना है!!
आओ मिलकर करें मतदान! बचाएं भारत का स्वाभिमान!!
मतदान करने जाना है, भ्रष्टाचार मिटाना है! लोकतन्त्र को बचाना है!!
मतदान करने जाएंगे! भारत का वैभव बचाएंगे!!
करें शत-प्रतिशत मतदान! बचाएं भारत का स्वाभिमान!!
वोट डालने निकलें बाहर! शहीदों के सपने हों साकार!!
मतदान करो, मतदान करो! भारत माँ का सम्मान करो!!
देश भक्त की क्या पहचान! अंगुली पर मतदान का निशान!!
शहीदों का सम्मान करें! सौ प्रतिशत मतदान करें!!
आतंकवाद व भ्रष्टाचार मिटाना है! मतदान के लिए जाना है!!
देश की अस्मिता को बचाना है! ईमानदार को जिताना है!!
डर-डर के अब नहीं रहेंगे, देश भक्त को वोट करेंगे।
भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नई आजादी लाएंगे।
जाति-वाद को खत्म करेंगे, देश-भक्त को वोट करेंगे।
भ्रष्टाचार को मिटाना है, चरित्रवान को जिताना है।
भ्रष्टाचार मिटाना है, ईमानदार को जिताना है।
ईमानदार को जिताना है, स्विस बैंको से पैसा लाना है।
निवेदकः
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट
पतंजलि योग समिति
महिला पतंजलि योग समिति
हम 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हैं। हम 100 प्रतिशत मतदान करके देशभक्त, पराक्रमी व पवित्र चरित्र वाले लोगों को सत्ताओं के शीर्ष पर बैठाएंगे और देश से भ्रष्टाचार को समाप्त कर गरीबी, भूख बेरोजगारी,अन्याय, शोषण व अपराध को मिटाएंगे और एक शक्तिशाली भारत बनाएंगे।
हम राजनीति नहीं करेंगे, परन्तु साथ ही भ्रष्ट, बेईमान व अपराधी, कायर, कमजोर, बुजदिल लोगों को सत्ताओं में नहीं आने देंगे। क्योंकि देशभक्त, ईमानदार लोगों के द्वारा मतदान न करने के कारण ही भ्रष्ट व बेईमान लोगों के हाथ में देश की सत्ता चली जाती है और आपके व हमारे खून-पसीने की कमाई से प्राप्त लगभग दस लाख करोड़ रुपए से अधिक धन कुछ-भ्रष्ट लोग लूट लेते हैं एवं देश कमजोर हो जाता है और देश का विकास रुक जाता है।
हम शून्य तकनीक से बनी विदेशी वस्तुओं का अपने दैनिक जीवन में 100 प्रतिशत बहिष्कार करेंगे। हम देश का आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे और देश का पैसा विदेशी कम्पनियों को देकर देश को कमजोर नहीं बनाएंगे।
हम अपने जीवन में 100 प्रतिशत राष्ट्रवादी चिन्तन को अपना कर राष्ट्रीय-चरित्र को ऊँचा उठाएंगे। हम देश में जाति, प्रान्त,, मजहबों के नाम से घृणा नहीं फैलाएंगे और न ही फैलाने देंगे।
जब भ्रष्ट लोग एक हो सकते हैं, तो हम श्रेष्ठ लोगों को विभाजित नहीं होने देंगे। हम देशभक्त ईमानदार लोगों को 100 प्रतिशत संगठित करेंगे। अब हमें भ्रष्ट, बेईमान व अपराधी चरित्र के लोग अपमानित नहीं कर पाएंगे।
हम सम्पूर्ण भारत को 100 प्रतिशत योगमय बनाएंगे। हम देश के छः लाख अड़तीस हजार तीन सौ पैंसठ गाँवों तक योग के संदेश को लेकर जाएंगे और 110 करोड़ देशवासियों का योग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन स्वस्थ चिन्तन बनाकर उनके जीवन में पूर्ण पवित्रता लाएंगे और योग धर्म से जन-जन का स्वधर्म व राष्ट्रधर्म जगाकर उसको स्वकर्म में लगाएंगे और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें